Manish Sisodia: `हमारे खिलाफ साजिश की गई, संविधान ने मुझे बचाया`- मनीष सिसोदिया
Aug 10, 2024, 13:26 PM IST
Manish Sisodia: सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत दे दी है. आज शनिवार को आप पार्टी दफ्तर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे खिलाफ साजिश की गई. अरविंद केजरीवाल का नाम आज पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक राज्य में एक उदाहरण नहीं दे पाई. इसी छवि को बिगाड़ने के लिए ये सारे षडयंत्र रचे जा रहे हैं.