Manish Sisodia Arrested: हरीश खुराना ने कसा तंज, सिसोदिया को चाचा बताकर बेचारा दिखाने की कोशिश कर रही AAP
Feb 27, 2023, 13:29 PM IST
Manish Sisodia Arrested: दिल्ली में रविवार को कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी देशभर में प्रदर्शन करेगी. इससे पहले BJP प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने आप पर हमला बोल दिया. उन्होंने ने कहा कि सिसोदिया ने अपनी जेब भरने के लिए दिल्ली को शराब नगरी बना दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी सिसोदिया को चाचा कहकर बेचारा दिखाने की कोशिश कर रही है. ये चाचा तब कहां थे जब दिल्ली के लोग शराब के ठेकों से परेशान थे.