Manish Sisodia: `AAP को ज्यादा खुशी मनाने की जरूरत नहीं है` - योगेंद्र चंदोलिया
Aug 09, 2024, 13:45 PM IST
BJP reaction on manish sisodia bail: आबकारी नीति के मामले में पिछले 17 महीनों से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सर्वोच्च अदालत ने मनीष सिसोदिया आबकारी मामले में जमानत दे दी है. जमानत के बाद एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है वहीं बीजेपी के संसद योगेंद्र चंदोलिया का कहना है की AAP को ज्यादा खुशी मनाने की जरूरत नहीं है. अभी मनीष सिसोदिया को सिर्फ बेल मिली है जब वो कोर्ट से बरी हो तब खुशियां मनाएं.