Delhi Video: कथित शराब घोटाला BJP का षड्यंत्र, दबाव में लिए गए बयानों के आधार पर बना पूरा केस: आतिशी
Atishi News: दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इस पर आतिशी ने कहा, दिल्ली का कथित शराब घोटाला बीजेपी का एक षड्यंत्र है. इसका मकसद आम आदमी पार्टी को तोड़ना है. इस साजिश को ED-CBI के जरिए रचा गया है. इस मामले आज तक एक रुपया नहीं मिला. फिर भी AAP नेताओं पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और उन्हें जेल भेजा जा रहा है. यह पूरा केस दबाव में लिए गए बयानों के आधार पर बना हुआ है. गवाहों पर आम आदमी पार्टी और नेताओं के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया जाता है.