Jammu Kashmir Election: 370 लगाना सही, लेकिन जम्मू कश्मीर को स्वतंत्र राज्य का दर्जा न मिलना गलत- मनीष सिसोदिया

दिव्या अग्निहोत्री Tue, 27 Aug 2024-1:09 pm,

Manish Sisodia on Ek Bharat Shreshtha Bharat: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव के लिए AAP ने पहली उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है, लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इस बीच दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने Zee मीडिया के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' सम्मेलन के दौरान जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को सही बताया. हालांकि, उन्होंने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा न देकर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार के अच्छे कामों में उनके साथ हैं, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर केंद्र जो भी फैसला लेती है सोच-समझकर लेती है. मनीष सिसोदिया ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में लड़ने की वजह विस्तार मंशा बताई.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link