जनविवाद बनता जा रहा मुख्यमंत्री का `जनसंवाद` कार्यक्रम, कभी चंद्रयान की यात्रा तो कभी शिकायतकर्ताओं को...
Jansamvad Program Manohar Lal: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते कुछ समय से प्रदेश की जनता से रूबरू होने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की हुई है. वहीं काफी जगहों पर मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में विवाद देखने को भी मिला, जिसके चलते वह विपक्ष के निशाने पर हैं. विपक्षी नेता वह चाहे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा हो या आप पार्टी के नेता, सभी ने इसे जनसंवाद कम और जनविवाद ज्यादा बताया है. देखें वीडियो