Delhi Flood: दिल्ली सरकार को सीएम की दो टूक...किसी के बदनाम करने से बदनाम नहीं होगा हरियाणा
Jul 16, 2023, 19:18 PM IST
Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ पर सियासत गर्म होती जा रही है. दिल्ली आप मंत्री आतिशी द्वारा बाढ़ के लिए हरियाणा बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराने के बाद मनोहर लाल ने पलटवार किया है. मनोहर लाल ने कहा कि किसी के बदनाम करने से हरियाणा बदनाम नहीं होगा. यमुना के पानी ने पहले यमुनानगर फिर कुरुक्षेत्र और करनाल को नुकसान पहुंचाया है.