Manu Bhakar: शूटिंग में मनु भाकर का डबल धमाल, सरबजोत संग भारत को दिलाया दूसरा मेडल
Jul 30, 2024, 15:38 PM IST
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने इतिहास रचा है. उनकी पिस्टल से निकली गोली ने भारत को एक और मेडल दिलाने का काम किया है. इसी के साथ भारत के मेडल की संख्या तो 2 हो गई. साथ ही एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर पहली भारतीय एथलीट भी बन गई हैं. मनु भाकर ने अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत के लिए दूसरा मेडल जीता. 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु और सरबजोत ने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराया.