Shadi ka yog: शादी में हो रही देरी तो मटके वाले आसान उपाय से बाधाएं होंगी दूर, Watch Video
Jul 14, 2023, 23:33 PM IST
Marriage Horoscope: अगर युवक और युवतियों की शादी में बेवजह विलंब हो रहा है या लाख कोशिशों के बावजूद इसमें आ बाधाएं दूर नहीं हो रही हैं तो इस वीडियो में ज्योतिषाचार्य किशन महेश्वरी ने एक आसान उपाय बताया जिसे अगर पूरे विश्वास के साथ कर लिया गया तो शादी योग्य युवक और युवती जल्द ही विवाह बंधन में बंध जाएंगे.