पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर के पास गाय के टुकड़े मिलने से बवाल, घटनास्थल पर पहुंचा बजरंग दल
Panchkula Crime Video: पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर एरिया में गौ तस्करी का मामला सामने आया है. जिसमे हजारों की संख्या में गौ माता की हड्डियां तस्करी होते हुए पकड़ी गई है. बजरंग दल के नेता गर्वेश राणा ने मौके पर जाकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये मामला गौ तस्करी से संबंधित मामला है और यहां पर हजारों गाए काट रखी है. इसके साथ ही कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी यही पास भी बैठते है. बजरंग दल के नेता गर्वेश राणा ने कहा कि अगर दो से तीन दिन के अंदर इन सभी तस्करों पर कार्यवाही नहीं हुई तो राष्ट्रीय बजरंग दल मंत्री का घेराव करेंगे.