Alien Big Reveal: धरती पर आए एलियन के 1000 साल पुराने दो अवशेष मिले, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
रेणु Sep 13, 2023, 19:14 PM IST Big Research: एलियन और यूएफओ के वजूद को लेकर चली आ रही चर्चाओं के बीच मैक्सिको ने एक बड़ी खोज से दुनिया को चौंका दिया है. एक यूफोलॉजिस्ट जेम मौसन ने मैक्सिको कांग्रेस के सामने एलियन के दो अवशेष (डेडबॉडी) दिखाए. उनका दावा है कि पेरू से बरामद किए दोनों अवशेष 1,000 साल से अधिक पुराने हैं. शोधकर्ता मौसन ने बताया कि इन नमूनों का अध्ययन ऑटोनॉमस नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको (UNAM) में किया गया, जिसके मुताबिक बरामद शव किसी मानव विकास से जुड़े नहीं है. UNAM के वैज्ञानिकों ने शवों से डीएनए नमूने प्राप्त करने के लिए रेडियोकार्बन डेटिंग का उपयोग किया.