Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
Delhi Police Encounter: रविवार देर रात मयूर विहार फेस 1 फ्लाईओवर के पास स्पेशल सेल ने मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर बदमाश मौके से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसके बाद बदमाश और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.