Metro: रेलवे की तरह 24 घंटे क्यों नहीं चलती मेट्रो? जानिए क्या हैं वजह
Jan 27, 2024, 20:46 PM IST
Metro Facts: देश के लगभग हर बड़े शहर में मेट्रो चलती है. भागम दौड़भरी जिंदगी के लिए मेट्रो बहुत सटीक है. 24 घंटे भागने वाली इस दुनिया में मेट्रो रात में क्यों नहीं चलती है. हालांकि रात में मेट्रो न चलने की भी एक वजह है, क्या आप इसके बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं