Mia Khalifa के भाई से राखी सावंत ने पूछा सवाल `तुम्हारी बहन क्या काम करती है`, मिला ऐसा जवाब
Jun 17, 2023, 14:34 PM IST
Mia khalifa Viral Video: राखी सावंत अपनी हरकतों से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. लाइमलाइट में रहने के लिए राखी अक्सर ऐसी हरकतें करती दिखाई देती है, जिसे लोग न चाहते हुए भी देखना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब Former adult Star Mia Khalifa के तथाकथित भाई से लाइव वीडियो में बात करते हुए Drama Queen राखी सावंत ने गुस्से में पूछा कि तुम्हारी बहन क्या काम करती है. इसके जवाब में मिया खलीफा के भाई ने क्या कहा ये जानने के लिए देखें वायरल वीडियो