7 साल पहले `लापता` हुए बेटे लक्ष्मण को देख फूट-फूटकर रोने लगी मां, पुलिस वाले भी हुए भावुक
Missing Boy Video: ये कहानी नहीं हकीकत है, 7 साल पहले हरियाणा के रेवाड़ी से लापता हुए लक्ष्मण की घर वापसी हो गई है. पुलिस की मेहनत जहां रंग लाई तो वहीं परिवार की आंखों में खुशी के आंसू नहीं थम रहे हैं. 7 साल पहले लापता हुए बेटे को वापस पाकर मां की आंखों से आंसूओं को सैलाब उमड़ पड़ा. इतना ही नहीं परिवार से मिलने के दौरान वहां मौजूद हर किसी की आंखें भी खुशी के आंसुओं से भीगी हुई थी. देखें वीडियो