Ayodhya ram mandir: अयोध्या में राम की पैड़ी पर बच्ची ने बनाया राम, सीता लक्षण की पेंटिंग, जीता लोगों का दिल
अयोध्या में कोने- कोने से रामभक्त पहुंच रहे हैं. हर किसी को बस इंतज़ार है 22 जनवरी का. ऐसे में कोई राम भक्त में मस्त है तो कोई अपने भावों को पेंटिंग के जरिए व्यक्त कर रहा है. ऐसे में आपको बता दें अयोध्या में राम की पैड़ी पर एक बच्ची पिछले पांच दिनों से राम की पेंटिंग बना रही है. आप भी देखिए...