Video: CBI-ED के इस्तेमाल पर 14 विपक्षी दल पहुंचे SC, विजय चौक तक मार्च
Mar 24, 2023, 14:18 PM IST
Modi Surname Case: मोदी सरनेम मामले में गुरूवार को गुजरात के कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है, जिसके विरोध में आज कांग्रेस विजय चौक तक पैदल मार्च निकाल रही है. वहीं कांग्रेस को अन्य विपक्षी पार्टियों का समर्थन भी मिल रहा है.इसके साथ ही 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा CBI-ED जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं को टारगेट करने के मामले को लेकर याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई 5 अप्रैल को होगी.दिल्ली पुलिस ने पार्लियामेंट के बाहर और विजय चौक पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही पैरा मिलिट्री के जवान और RAF के जवान मौके पर मौजूद हैं. इसके साथ ही मार्च को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है.