Jyotish Paramarsh: मनी प्लांट से पैसा नहीं, आएंगी परेशानियां, ये लोग बिल्कुल भी न करें भूल, Watch Video
May 31, 2023, 13:48 PM IST
Money Plant Myth: लोगों को अक्सर ये कहते सुना होगा कि मनी प्लांट का पौधा लगाने से घर में रुपये पैसा और समृद्धि आती है, लेकिन क्या ये पूरी तरह सही है. क्या मनी प्लांट लगाना हर किसी के लिए शुभ फलदायी होता तो आइए इस वीडियो में ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी से जानते हैं कि किन लोगों को अपने घरों में मई प्लांट लगाने से बचना चाहिए. क्योंकि बिना सोचे समझे इस पौधे को लगाने से पैसा आए न आए, अपनों के साथ परेशानियां आने की संभावना प्रबल हो जाती है.