Viral video: बंदर मांगता रहा अपनी जान की भीख, शेरनी को नहीं आया रहम, वीडियो देख भौच्चके रहे जाएंगे आप
Mar 03, 2023, 14:18 PM IST
जब जानवरों के वायरल वीडियो की बात आती है, तो सोशल मीडिया पर उनकी भरमार पाई जाती है. जानवरों के कई तरह के वीडियो सामने आते हैं, चाहे मस्ती करते हुए या फिर आपस में झगड़ते हुए, लोगों को हैरान जरूर कर देते हैं. शरारत करते वक्त एक बंदर बुरी तरह फंस गया और उसे फिर शेरनी का शिकार बनना पड़ा. हालांकि, वह अपनी जान की भीख मांगता रहा, लेकिन शेरनियों ने बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाई. दिल दहला देने वाली एक क्लिप इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है.