बिल्ली के बच्चे को बचाने के लिए गहरी टंकी में कुदा बंदर, भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल
Apr 13, 2023, 18:45 PM IST
Cat Rescue: जानवरों की कभी कभार इस तरह की वीडियो देखने को मिलती हैं जब वह दूसरे किसी जानवर की सहायता करते दिखते हैं. वायरल हो रही वीडियो में एक बिल्ली गहरी टंकी में गिरी हुई दिखाई दे रही है. तभी एक नन्हा बंदर वहां आ पहुचता है. अचानक बंदर टंकी के अंदर जाकर बिल्ली को बाहर निकालने की कोशिश करने लगता है. इस भावुक दृश्य को देख इंटरनेट यूजर्स ने बंदर के इस कदम जमकर तारीफ की है. देखें वीडियो