Monkey Viral Video: मोबाइल में टुकटुकी लगाए भोजपुरी गाने सुनता दिखा बंदर, देखें ये वीडियो
Jun 06, 2023, 16:27 PM IST
Monkey Viral Video: खेसारी लाल यादव एक भोजपुरी स्टार (Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav) है, जिनते गाने के सब फैन हैं. जहां गांव देहात में शादी में ये गाने के बजते ही लोग झूमने लगते हैं. खेसारी लाल के गाने का क्रेज लोगों में दिखता ही है, लेकिन बंदर (Monkey listening Bhojpuri Song) भी उनका फैन हो गया है. जो मजे से भोजपुरी गाना सुन रहा है.