Monkey Video: अन्नदाता की अर्थी से लिपटकर बंदर ने किया विलाप, देखने वालों की भी भर आईं आंखें
Monkey Weeping video viral: अमरोहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें रामकुंवर नाम के शख्स से शव से लिपटकर एक बंदर अपना दुख जता रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक ये रामकुंवर सिंह के पास करीब दो महीने से एक बंदर रोज आकर बैठ जाता था और रामकुंवर उसे खाने को रोटी दे देते थे. मंगलवार को जब रामकुंवर का निधन हो गया तो बंदर ने सड़क पर सिर रखकर दुख जताया, जैसे उसका सब कुछ छीन गया हो. पूरे दिन उसने खाना नहीं खाया. बंदर जोया से तिगरी धाम तक शव से लिपटा रहा और अंतिम संस्कार तक घाट पर ही रहा.