Monu Manesar: सुरक्षा कारणों के चलते टली मोनू मानेसर की गुरुग्राम कोर्ट में पेशी, अजमेर जेल में ही रहेगा बंद
नवीन कुमार श्योराण Mon, 25 Sep 2023-3:41 pm,
Monu Manesar: नासिर-जुनैद हत्याकांड में आरोपी गौरक्षक मोनू मानेसर की आज गुरुग्राम कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते मोनू की पेशी टल गई है. अब हरियाणा पुलिस को मोनू की पेशी के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. तब तक मोनू अजमेर जेल में ही रहेगा. जानकारी के अनुसार मोनू मानेसर को पटौदी गुरुग्राम कोर्ट में पेश होना था. देखें वीडियो