लोगों की आंखों के सामने मूसलाधार बारिश में बह गई मोरनी-पंचकूला सड़क, देखें वीडियो
Jul 09, 2023, 20:00 PM IST
Panchkula Rain: पंचकूला के मोरनी में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. पंचकूला में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन कर आई है.लगातार हो रही बारिश से जहां मोरनी-पंचकूला मार्ग आधा पानी में बहने की वजह से बंद हो गया है वहीं मोरनी से पंचकूला वाया थापली मार्ग दिन में कई बार बाधित हुआ. देखें पूरी खबर