Delhi Murder Video: बेटे पर हमला देख चिल्लाती रही मां, नहीं पसीजा किसी का दिल, दर्दनाक वीडियो वायरल
Jun 09, 2023, 12:08 PM IST
Delhi murder video: दिल्ली में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो दिल्ली के नंद नगरी का बताया जा रहा है. जिसमे एक शख्स एक दुसरे युवक को मारता हुआ नजर आ रहा. इस पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि वायरल फुटेज संज्ञान में आयी है और अभी तक कि जांच में ऐसा लग रहा है कि ये घटना 8-9 जून की दरम्यानी रात का है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वीडियो बेहद हैरान करने वाला है. वीडियो मे एक महिला चिल्लाती हुई सुनाई दे रही है कि उसके बेटे को मार दिया, लेकिन फिर भी वहां लोग बचाने नहीं आते और हमलावर हमला कर आसानी से फरार हो जाता है.