Jaya Kishori: जया किशोरी ने युवाओं के लिए कह दी ऐसी बात, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो
Jun 13, 2023, 12:39 PM IST
Jaya Kishori latest video : कथावचक और मोटिवेशन स्पीकर (Motivational Speaker) जया किशोरी ( Jaya Kishori) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. जया किशोरी की शादी को लेकर आए दिन खबरें सामने आ रही हैं , तो वहीं इसी बीच जया किशोरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रही हैं कि युवा को हर की जानने की जिज्ञासा रहते है. लेकिन युवा ये भूल गए हैं कि जिज्ञासा में भी मर्यादा होनी चाहिए है. आप भी सुने जया किशोरी सत्य वचन इस वीडियो में.