Anant Ambani luxury watch: अनंत अंबानी की 18 करोड़ की घड़ी ने उड़ाए देखने वालों के होश, वीडियो हुआ वायरल
Sun, 09 Apr 2023-5:13 pm,
Patek Philippe Grandmaster Chime watch: हैंड वॉच अक्सर सभी लोग पहनते हैं, लेकिन उसकी कीमत कितनी हो सकती है? आपने कभी सुना है 18 करोड़ की वॉच ? जी, बिल्कुल ऐसा होता है. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी हाल ही में एक पारिवारिक समारोह में शिरकत कर रहे थे, उस दौरान उनके हाथ पर बंधी वॉच ने सभी का ध्यान खींचा. वर्ल्ड क्लास वॉच कंपनी Patek Philippe के Grandmaster Chime एडिशन की घड़ी अनंत अंबानी के हाथ की शोभा बढ़ा रही थी, जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये हैं, देखें वीडियो