Mumbai Attack 26/11 : आतंकियों ने नौ साल की बच्ची को भी नहीं बख्शा और मार दी गोली, उस काली रात की दास्तां
विपुल चतुर्वेदी Sat, 25 Nov 2023-5:56 pm,
Mumbai Attack Story: मुंबई टेरर अटैक को कल 15 साल हो जाएंगे. देश-दुनिया को झकझोरने वाला वो आतंकी हमला भला कौन भूल सकता है. पाकिस्तान से आए आतंकियों ने सीएसटी रेलवे स्टेशन, होटल ताज समेत कई स्थानों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर करीब 166 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हमले के जख्म आज भी हरे हैं. हमले वाले दिन 9 साल की बच्ची देविका अपने भाई और पिता के साथ पुणे जाने के लिए CST स्टेशन पर मौजूद थी, जब अचानक फायरिंग शुरू हो गई. आतंकियों ने उसे भी नहीं बख्शा और गोली मार दी. किसी तरह उसकी जान तो बच गई, लेकिन वो दिन याद कर आअज भी वो सिहर जाती है. सुने देविका की आपबीती-