Munak Nahar: जानिए मुनक नहर टूटने से किन इलाकों में हो सकती है पानी की किल्लत
Jul 11, 2024, 17:00 PM IST
Delhi News: दिल्ली में पानी की आपूर्ति करने वाली मुनक नहर टूटने से दिल्ली की बवाना जे जे कॉलोनी में जल भराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए है. जिसकी वजह से आसपास के लोगों को काफी मुसीबत हो रही है. जानिए मुनक नहर के टूटने से दिल्ली के किन इलाकों में देखने को मिलेगी पानी की किल्लत.