Muraina Murder Video : जमीन विवाद में खूनी खेल, 6 लोगों की हत्या का लाइव वीडियो वायरल
May 05, 2023, 21:28 PM IST
Live Murder Video : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आज जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी खेल ने दो महिलाओं समेत 6 लोगों की जान ले ली. सिहोनिया थाना इलाके के लेपा गांव में पुराने विवाद की रंजिश में दो पक्षों में पहले लाठियां चली और देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं. आरोप है कि धीर सिंह नाम के ग्रामीण ने गजेंद्र सिंह और उसके परिवार पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं. फायरिंग कर मौत के घात उतारने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.