Kanwar Yatra 2023: यामीन खान कांवड़ यात्रियों को दे रहे एक्यूप्रेशर थेरेपी, पिछले 24 सालों से ऐसी ही शिव भक्तों की करते हैं सेवा
Jul 13, 2023, 11:01 AM IST
Sawan 2023: सावन का महीना शुरू हो चकुा है. भगवान भोलेनाथ के पूजा-पाठ वाला ये महीना लोक आस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सावन के महीने में श्रद्धालु कई जगहों पर कांवड़ लेकर जाते हैं. ऐसे में कावड़ यात्री काफी वजन के साथ दूर-दूर तक की यात्रा करते हैं. इस वजह से कई दफा उन्हें काफी थकान भी हो जाती है. ऐसे में कांवड़ यात्रियों की थकान को दूर करने का जिम्मा नूंह के रहने वाले यामीन खान ने उठाया है. वे एक्यूप्रेशर की मदद से कांवड़ यात्रियों की थकान को दूर कर रहे हैं.