Nag Nagin Video: नाग-नागिन के जोड़े का दुर्लभ वीडियो आया सामने, सावन में शुभ माना जाता है दर्शन
Jul 10, 2023, 11:08 AM IST
Nag Nagin love Video: हिंदू धर्म में सावन माह का एक अलग स्थान है, जिसमें महादेव भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है और सोमवार को शिवलिंग पर जल एवं दूध चढ़ाया जाता है. सावन के मौसम में नाग देवता के दर्शनों को बड़ा भाग्यशाली माना जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें नाग के साथ नागिन भी नजर आ रही है. नाग- नागिन के जोड़े का एक साथ दिखाई देना और प्रेम अठखेलियां करते दिखाई देना बड़ा दुर्लभ होता है. देखें दुर्लभ वीडियो