Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी को देख नागालैंड के मंत्री को आई मक्के की रोटी की याद, देखें वीडियो
Feb 17, 2024, 21:38 PM IST
Viral Video: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर दिलचस्प पोस्ट शेयर करते हैं. इस बार उन्होंने जो पोस्ट शेयर की है वो सोशल मीडिया यूजर्स को पुराने दिनों की यादें ताजा करवा रही है. मजेदार बात ये है कि एक आम महिला से शुरू हुए, उनके शेयर किए वीडियो में बाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो को देखकर तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को मक्के की रोटी और सरसों के साग का स्वाद याद आ रहा है. देखें वीडियो