Road Dance: गाड़ी के बोनट पर युवक के नंगे नाच का वीडियो हुआ वायरल
May 01, 2023, 15:51 PM IST
Road Dance: डांस की भी एक मर्यादा होती है, उसी मर्यादा को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो कलंकित करती दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो में एक युवक सड़क पर गाड़ी खड़ी कर डांस कर रहा है. डांस भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि शर्ट उतारकर डांस के नाम पर फूहड़पन दिखा रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर किया है. देखें वीडियो