Video: फिल्मी अंदाज में चोरी करने घर में घुसा नंगा चोर, पुलिस ने चोर को पकड़ने से किया मना
May 21, 2023, 17:30 PM IST
Sonipat Loot Video: सोनीपत के एक घर में चोरी की बड़ी अजीबो-गरीब वारदात सामने आई. जहां चोर फिल्मी अंदाज में हाथों में ग्लब्ज पहनकर सीढ़ी लगाकर मकान में घुसा और कमरे से 4 लाख 10 हजार रुपये चुराकर घर में ही छिप गया. सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. हद तो तब हो गई जब पीड़ित परिवार ने चोर को पकड़ने लिए कहा तो पुलिस ने खुद की जान का डर बताकर जहमत नहीं उठाई और चोर पुलिस की आंखों के सामने 4 लाख 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार के लोग चोर को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी को कहते सुनाई दे रहे हैं. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि डायल 112 पर सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस ने कहा कि वह स्थानीय पुलिस को सूचित करेंगे. देखें वीडियो