Nangloi News: नांगलोई मेन मार्केट चौक पर महिलाओं के लिए नहीं है एक भी शौचालय, सरकार से की मांग
Jul 30, 2023, 21:36 PM IST
Nangloi News: एक ओर जहां सरकार स्वच्छता के नाम पर कई योजनाएं चलाकर करोड़ो रुपए पानी में बहा रही है. वहीं दिल्ली के नांगलोई चौक पर एक भी महिला शौचालय न होने से महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष इस नांगलोई बाजार में विभिन्न कार्यों के लिए आते हैं, लेकिन इस नांगलोई के मुख्य चौक पर शौचालय न होने की वजह से खासकर महिलाओं दिक्कतें का सामना करना पड़ता है.