Haryana News: अब चंडीगढ़ जाने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे गांवों के चक्कर, प्रशासन ने खोला 152D हाईवे
नवीन कुमार Tue, 05 Mar 2024-5:41 pm,
National Highway 152D: किसान आंदोलन के चलते नेशनल हाईवे पर लगाई गई बैरिकेडिंग को हटाने के काम शुरू कर दिया है. अंबाला प्रशासन की तरफ से चंडीगढ़ हिसार हाईवे 152 डी को खोलने का काम शुरू कर दिया है. कल चंडीगढ़ अंबाला एक्सप्रेस वे को खोल दिया था, जिसके बाद जनता ने राहत की सांस ली है. अब लोगों को चंडीगढ़ जाने के लिए गांवों के अंदर से होकर नहीं जाना पड़ेगा.