wrestler sexual harassment: नवीन जयहिंद ने की WFI अध्यक्ष बृजभूषण के नार्को टेस्ट की मांग
May 04, 2023, 16:00 PM IST
women wrestler sexual harassment: देर रात पहलवानों के साथ पुलिस की हाथापाई के बाद से जंतर मंतर पर पहलवानों से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी सिलसिले में आज पहलवानों से मिलने पहुंचे ने नवीन जयहिंद कल रात की घटना की निंदा की है और साथ ही कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के नार्को टेस्ट की भी मांग की है.