Rahul Gandhi: हिंदुत्व को लेकर राहुल गांधी BJP पर बरसे तो नायब सिंह सैनी बोले- वो देश से माफी मांगे
Haryana News: सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने PM मोदी और BJP पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर लेकर हिंदू और हिंसा से जुड़ा बयान दिया. BJP पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत करते हैं. हिंसा और नफरत फैलाने वाला हिंदू हो ही नहीं सकता. राहुल गांधी के इस बयान के बाद BJP उन पर हमलावर है. हरियाणा के CM नायब सैनी ने राहुल गांधी के इस बयान को देशभर के हिंदुओं से जोड़ते हुए कहा कि उन्होंने जहर उगला है. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.