Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने फेंका ऐसा भाला, सीधे वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हुई एंट्री
सोनी कुमारी Fri, 25 Aug 2023-5:56 pm,
टोकियो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने स्वीडन के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन दिखा है. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो इवेंट के फइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. खबरों की मानें तो नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड में शुक्रवार को 88.77 मीटर थ्रो किया है. इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया. नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है. पेरिस ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई 2024 से होगी. बता दें कि हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया था. ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 25 साल के नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन भी हैं. देखिए वीडियो..