Neeraj Chopra: 6 करोड़ तो दूर नीरज के गांव को विकास के लिए नहीं मिला 1 भी रुपये, पिता ने बताई सरकार की सच्चाई
Aug 08, 2024, 12:45 PM IST
Neeraj chopra: देश का गौरव व हरियाणा पानीपत के गांव खंडरा का लाडला गोल्डन बाय नीरज चोपड़ा आज दुनिया में लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुका हैं. लेकिन मनोहर लाल से लेकर नायब सिंह सैनी की सरकार तक घोषणाओं की सरकार कहे तो गलत नहीं होगा. इस सरकार में घोषणाएं केवल घोषणाएं बनकर रह गई है. सरकार के द्वारा जो वादे किए गए थे उनको पूरा नहीं किया जा रहा. नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने बताया कि कॉमनवेल्थ खेल जीतने के बाद सरकार ने 6 करोड रुपए घोषणा की थी लेकिन आज तक ₹1 भी नहीं पहुंचा है. जानिए नीरज चोपड़ा के परिजन और गांव वासियों का इसपर क्या कहना है.