NEET Exam Controversy: नीट एग्जाम में अनियमितता पर ऐसे सवाल पूछे जाएंगे, NTA ने ऐसा सोचा भी न था
NEET Exam में अनियमितता पर हिसार समेत पूरे हरियाणा के स्टूडेंट का गुस्सा सातवें आसमान पर है. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए जद्दोजहद कर रहे स्टूडेंट और टीचर ने एग्जाम करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से कुछ सवाल पूछे है, जिनका जवाब देना उसे भारी पड़ सकता है. एक टीचर ने सवाल किया कि 720 नंबर के पेपर में किसी को 718 या 719 नंबर कैसे दे दिए गए, क्योंकि एक सवाल 4 अंक का होता है. अगर टॉपर स्टूडेंट ने एक भी सवाल गलत किया होगा, ऐसी स्थिति में 718 या 719 नंबर लाना संभव नहीं है. स्टूडेंट ने एग्जाम को फिर से कराने की मांग की है.