Delhi Restaurant: दिल्ली में पहली बार रेल कोच के अंदर खुला रेस्टोरेंट, जानें Location और खासियत
Rail coach Restaurant: नई दिल्ली दिल्ली स्टेशन के परिसर में रेलवे कोच के अंदर पहला रेस्टोरेंट खोला गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, ये दिल्ली का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है, जिसमें रेल कोच के अंदर आपको 24 घटे खाना , स्नेक्स , चाइनीज, कॉन्टिनेटल आदि खाने की व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन परिसर में बने इस कोच रेस्टोरेंट के बाहर दिल्ली के मॉन्यूमेंट्स को आर्ट को दर्शाया गया है.