Panipat News: पानीपत से जुड़े ISIS के तार, 25 साल से दिल्ली रहा रेहान गिरफ्तार
ISIS terrorist: NIA के इनपुट पर असम STF ने ISIS के हरीश फारूकी को उसके साथ ही अनुराग उर्फ रेहान के साथ गिरफ्तार किया है. NIA द्वारा हरीश फारुकी उर्फ हरीश अजमल फारुकी के साथ पकड़े जाने वाला आतंकी अनुराग उर्फ रेहान पानीपत के गांव दीवाना का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार 1992 में उसके पिता का देहांत हो गया था, जिसके बाद वह अपनी मां और भाई के साथ दिल्ली में रहने लगा था. बताया जा रहा है कि अनुराग के गांव का घर पिछले 25 साल से किराए पर है.