प्रोडक्शन वारंट पर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली लाई NIA, कोर्ट में किया पेश
Apr 18, 2023, 13:07 PM IST
Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को एनआईए प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आज Patiala House Court पहुंची. एनआईए द्वारा लॉरेंस बिश्नोई को बठिंडा जेल से दिल्ली लाया गया है. एनआईए ने Khalistan supporter terrorist Arshdeep को लेकर एक केस दर्ज किया था.