नाईट क्लब में सुबह 4 बजे चले डंडे और घुसे, वीडियो हुआ वायरल
पंचकूला के सेक्टर 20 के पॉश क्लब में नाईट पार्टी के बाद सुबह 4 बजे क्लब के बाउंसरों और पार्टी करने वाले युवकों में जमकर लात, घुसे, डंडे और तलवारें चली. मामला यू था कि दो युवक तीन युवतियों के साथ पार्टी करने आये थे.उसी दौरान बिल को लेकर वहां क्लब के संचालकों के साथ युवकों की बहस हो गयी. और बीच बचाव करने आये बाउंसरों के साथ भी हाथा पाई हो गयी, और आरोपी युवकों ने कुछ अन्य युवकों को फोन करके मौके पर बुला लिया. दो गाड़ियों में सवार करीब दर्जन भर युवकों ने डंडों और तलवारों से बाउंसरो और क्लब के लोगो के ऊपर हमला कर दिया,