हरियाणा को मिला मुक्केबाजी में पहला वर्ल्ड चैंपियन, नीतू के कोच और पिता ने बताई दिल की बात
Mar 26, 2023, 11:51 AM IST
nitu ghanghas: हरियाणा के भिवानी की मुक्केबाज नीतू घणघस ने देर रात world boxing championship 2023 में इतिहास रच दिया है. नीतू ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में जहां पहला गोल्ड भारत को दिलवाया, तो वहीं हरियाणा को भी world boxing championship में पहला वर्ल्ड चैंपियन मिल गया. चैंपियन बनने बाद नीतू के पिता और कोच ने ज़ी न्यूज से बात करते हुए जिंदगी के कुछ अनसुने पहलुओं को साझा किया. देखें वीडियो