Nitu Ghanghas के गोल्ड पंच ने किया परिवार को भावुक, जीत के बाद कुछ इस तरह जाहिर की खुशी
Mar 26, 2023, 10:16 AM IST
world boxing championship 2023: दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हाल में जैसे ही नीतू घणघस के गोल्ड की घोषणा होते ही पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नीतू की जीत के बाद पूरी परिवार भावुक नजर आया, साथ ही सभी खुशी के आंसू आंखों में लिए झुमते नजर आए. वहीं रिंग के अंदर जीत के बाद नीतू भी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाई. देखें वीडियो