Noida Authority 115 बिल्डर परियोजनाओं से वसूलेगी अरबों का बकाया, पैसे नहीं लौटाने पर होगी कार्रवाई
Wed, 15 Mar 2023-4:03 pm,
Noida News: नोएडा प्राधिकरण का 115 बिल्डर परियोजनाओं पर अरबों का बकाया है, जिस पर प्राधिकरण की CEO ने बिल्डरों से पैसे की वसूली के आदेश दिए हैं और साथ ही पैसा न देने वाले बिल्डरों की RC (Recovery Certificate) जारी करने के निर्देश दिए. वहीं बकाया न देने वाले निर्माणधीन प्रोजेक्ट के टॉवर सील करने और आवंटन निरस्त करने के आदेश दिए गए हैं. प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर डिफॉल्टर बिल्डरों की सूची अपलोड करने के निर्देश दिए गए है. जिसके चलते फ्लैट खरीदारों को प्राधिकरण की वेबसाइट से बिल्डरों की पूरी जानकारी मिलेगी. डिफॉल्टर बिल्डरों के झांसे से निवेशकों को बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.