Noida mall Accident: साइबर थम मॉल का गेट टूटकर गिरा महिला के पैर पर, वीडियो आया सामने
नोएडा के सेक्टर 137 स्थित साइबर थम मॉल का एक मैन गेट अचानक से टूटकर नीचे गिर जाता है. जिसमें एक महिला दब जाती है और उसका पर पूरी तरह से फैक्चर हो जाता है. वही गनीमत यह रही की एक मासूम बच्चा उस गेट के नीचे दबने से बच गया. यह घटना शुक्रवार रात तकरीबन 11 बजे की बताई जा रही है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. देखिए...